कहानी - पाप किसको लगा
काशी में प्रताप मुकुट नाम का एक राजा राज्य करता था । उसके एकलड़का था जिसका नाम वक्षमुकुट था ।
एक बार की बात है राजकुमार अपने मित्र दिवान के बेटे के साथ शिकार पर गए थे ।
शिकार खेलते -खेलते वह काफी दूर निकल आये अचानक उन्हें प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए तालाब के पास गए तो उन्होने देखा कि कुछ स्त्रियाँ स्न्नान कर रही है ।
राजकुमार तालाब के किनारे गए तो उनकी नजर राजकुमारी पर पड़ी और राजकुमारी की नजर राजकुमार पर पड़ी वह दोनों एक -दूसरे की तरफ आकर्षत हो गये।
फिर राजकुमारी ने 'जुड़े से कमल का फूल निकला ,कान में लगाया ,दाँत से कुतरा ,पैरो के नीचे दबाया ,फिर छाती से लगाया फिर सखियों के साथ चली गयी ।
अब राजकुमार निराश होकर मित्र के पास आया और सब हाल सुनाकर बोला कि मै राजकुमारी के बिना नहीं रह सकता। पर मुझे न उसका नाम पता है न उसका ठिकाना मै उसे कैसे खोजूंगा।
मित्र उसका बहुत बुद्धिमान था वह समझ गया उसने कहा घबराएं नहीं मित्र वह आप को सारा पता बता कर गई है मित्र।
राजकुमार बोला वो कैसे ?
मित्र बोला ,उसने कमल का फूल सिर से उतार कर कानो में लगाया "तो उसने बताया कि मै कर्नाटक की रहने वाली हूँ ।
दाँत से कुतरा ,तो उसका मतलब था की ,मै दंतबाट राजा की बेटी हूँ |
पैरो के नीचे दबाने का अर्थ है कि ,मेरा नाम पद्मावती है ।
छाती से लगाने का अर्थ है कि, मै तुमसे प्रेम करती हूँ ।
इतना सुनने के बाद राजकुमार ख़ुशी से उछल पड़ा और बोला मित्र मुझे ले चलो कर्नाटक देश ।
दोनों मित्र कर्नाटक देश की तरफ चल पड़े। चलते -चलते राजा के महल के पास आ पहुंचे ।
पास में एक बुढ़िया अपनी झोपडी पर चरखा -कत्तई चला रही थी । राजकुमार एवं मित्र अपने घोड़े उतर कर बुढ़िया के पास जाते है।और कहते माई हम सौदागर है ।
हमारा सामान पीछे आ रहा है । जब तक सामान नहीं आ रहा तब तक रहने की थोड़ी जगह दे दो ।
उनकी शक्ल -सूरत देखकर बुढ़िया माँ के मन में ममता उमड़ आई ,बोली "बेटा तुम्हारा घर है जब तक जी में आए रहो दोनों वहीं ठहर गए ।
मित्र ने पूछा "माई तुम क्या करती हो । तुम्हारे घर में कौन -कौन है ? तुम्हारी गुजर कैसे होती है ?
बुढ़िया ने जवाब दिया "बेटा मेरे एक बेटा है । जो राजा के यहां चाकरी में है और मै राजा की बेटी पद्मावती की धाय थी । बूढ़ी हो जाने के कारण घर में रहती हूँ राजा खाने -पीने का सामान दे देता है ।और दिन में एक बार राजकुमारी को देखने महल जाती है ।
राजकुमार ने बुढ़िया को कुछ धन दिया और कहा "माई कल तुम वहाँ जाना तो राजकुमारी से कह देना ,जेठ सुदी पंचमी को तुम्हे तालाब पर जो राजकुमार मिला था वह आ गया है ।
अगले दिन जब बुढ़िया राजमहल गयी तो उसने राजकुमार का संदेशा राजकुमारी को सुनाया तो राजकुमारी गुस्से ने आकर बुढ़िया को चन्दन लगे हाथ से गाल पर तमाचा मारा और कहा मेरे घर से निकल जाओ ।
बुढ़िया घर वापस आई और जो महल में हुआ था वह सब राजकुमार को बताया ।तो राजकुमार हक्का -बक्का रह गया ।
तब उसके मित्र ने कहा राजकुमार आप घबराये नहीं उसकी बातो को समझो ।
उसने दसो उंगुली चन्दन से मारी ,इससे उसका ए मतलब है कि अभी दस रोज चाँदनी के है इसके बीतने के बाद अंधेरी रात आएगी तब मै मिलूगी ।
दस दिन बाद बुढ़िया फिर राजकुमारी के पास जाती है।इस बार राजकमारी ने "केसर के रंग में तीन उगुलिया डुबोकर "उसके मुँह पर मारी और कहा भाग यहां से ।
बुढ़िया महल से वापस आकर राजकुमार को सारी बात बताई यह सुनकर राजकुमार व्याकुल हो उठा । मित्र ने समझाया इसमें हैरान होने की क्या बात है ।
उसने कहा की मुझे मासिक धर्म हो रहा है तीन दिन और ठहरो ।
तीन दिन होने के बाद बुढ़िया फिर राजकुमारी के पास पहुंची ।इस बार राजकुमारी उसे फटकार कर पश्चिम की खिड़की से बाहर निकाल दिया ।
बुढ़िया घर आकर राजकुमार को सारी बात बाता देती है । यह सुनकर
दिवान का बेटा बोला " मित्र आज रात को तुम्हे उस खिड़की की राह से बुलाया है ।
मारे ख़ुशी के राजकुमार उछल पड़ा । समय आने पर उसने बुढिया की पोशाक पहनी ,इत्र लगाया ,हथियार बांधे । दो पहर रात बीतने पर वह महल में जा पहुंचा और खिड़की के रास्ते अंदर पहुंचा ।जहां राजकुमारी पहले से इंतजार कर रही थी और उसे अंदर ले गयी ।जहाँ कमरे की सजावट बहुत लुभावनी थी ।रात भर राजकुमारी और राजकुमार एक साथ रहे ।जैसे सुबह होने को आई राजकुमारी ने राजकुमार को छिपा दिया । और रात होते ही फिर बाहर निकाल लेती इस तरह करते -करते कई दिन बीत गए ।
अचानक राजकुमार को अपने मित्र की याद आई उसे चिंता हुई कि पता नहीं उसका क्या हाल होगा ।
राजकुमार को उदास देखकर राजकुमारी ने कारण पूछा ।
राजकुमार ने बताया कि वह मेरा दोस्त प्यारा एंव चतुर है उसकी होशियारी से तुम मुझको मिली हो ।
राजकुमारी ने कहा मै उसके लिए बढ़िया -बढ़िया भोजन बनवाती हूँ ।तुम उसे खिलाकर ,तसल्ली देकर लौट आना ।
राजकुमार भोजन लेकर मित्र की पास पहुंचा ।वे कई दिनों से मिले नहीं थे और राजकुमार मिलने पर सारा हाल सुनाकर कहा की राजकुमारी को मैने तुम्हरी चतुराई की सारी बात बताई तो प्रसन्न होकर तुम्हे भोजन भेजा है ।
दिवान के बेटे ने सोच कर कहा 'यह तुमने अच्छा नहीं किया मित्र ।
राजकुमारी समझ गयी कि जब तक मै हूँ । वह तुम्हे अपने बस में नहीं रख सकती ।
इसलिए उसने इस भोजन में जहर मिलाकर भेजा है यह कहकर मित्र ने थाली से एक लड्डू उठाकर कुत्ते के आगे डाल दिया ।और लड्डू खाते ही कुत्ता मर गया ।
यह देखकर राजकुमार को बहुत बुरा लगा ।ऐसी स्त्री से भगवान बचाये मै उसके पास नहीं जाउगा ।
मित्र बोला "नहीं हमे एक ऐसा उपाय करना चाहिए जिससे उसे हम अपने राज्य ले चले ।
फिर मित्र बोला ,आज रात को तुम वहाँ जाओ जब राजकुमारी सो जाए तो उसकी बाई जांघ पर त्रिशूल का निशान बनाकर उसके गहने लेकर चले आना।
राजकुमार ने ऐसा ही किया । इधर दिवान का बेटा योगी बाबा का भेस बनाकर मरघट में जा बैठा, और बोला यह गहने बाजार में बेच आओ । अगर कोई पूछे तो कह देना मेरे गुरु के पास चलो वही बतायगे और उन्हें ले आना ।
राजकुमार गहने लेकर शहर गया और महल के पास एक सुनार को दिखाया सुनार गहने देखते ही पहचान गया और राजकुमार को कोतवाल के पास ले लाया ।
कोतवाल ने पूछा गहने कहाँ से मिले ,उसने कहा मेरे गुरु जी ने दिय है ।
कोतवाल ने कहा मुझे अपने गुरु जी के पास ले चलो ।
कोतवाल गुरु और राजकुमार को राजा के सामने पेश करता है
राजा ने पूछा "योगी महाराज ये गहने कहाँ से मिले ।
योगी बने मित्र ने कहा "महाराज,मै मसान में काली चौदस की रात को डाकिनी मंत्र सिद्ध कर रहा था तभी एक डाकिनी आयी। मैने उसके सारे गहने उतार लिए और उसकी बायीं जांघ में त्रिशूल का निशान बना दिया।
इतना सुनकर राजा महल में गया और रानी से कहा की पद्मावती के बायीं जांघ देखो की त्रिशूल का निशान तो नहीं। रानी देखा तो निशान था।
राजा को बड़ा दुःख हुआ। और बाहर आकर योगी महाराज से अकेले में लेजाकर पूछता है कि धर्मशास्त्र में खोटी स्त्री के लिए क्या दंड है।
योगी ने जवाब दिया "राजन 'ब्राह्मण ,गुरु,स्त्री ,लड़का ,और आसरे में रहने वाले से कोई खोटा काम हो जाये तो उसे देश निकला देना चाहिए।
यह सुनकर महाराज ने पद्मावती को डोली में बिठा कर जंगल में छोड़ने का आदेश दे दिया।
इधर राजकुमार इसी ताक में बैठे थे। राजकुमारी को अकेला पाकर उसे अपने साथ अपने राज्य ले गया।
बेताल बोला ,"राजन ,अब बताओ पाप किसको लगा ?
विक्रम बोले "पाप,राजा को लगा
बेताल बोला "वो कैसे ?
विक्रम बोले "दिवान के बेटे ने अपने स्वामी का फर्ज निभाया,कोतवाल के राजा का कहना माना ,और राजकुमार ने अपना मनोरथ सिद्ध किया।
राजा ने पाप किया जो बिना विचार किये देश निकला दे दिया
धन्यवाद
इस कहानी को पढ़ने के लिए इस पर क्लिक करे-
1. स्वर्ग का द्वार
2. लक्ष्मी माँ कि हट
3. स्त्री का पति कौन
---------------------------------------------------------------------------------
English translate-
Story - Who felt the sinA king named Pratap Mukut ruled in Kashi. His one
The boy was named Wakshamukut.
Once upon a time, Rajkumar went on a hunt with his friend Divan's son.
While playing hunting, he came out far away and suddenly he felt thirsty, so when he went to the pond to drink water, he saw that some women were snoring.
When the prince went to the bank of the pond, he got his eye on the princess and the princess looked at the prince, both of them were attracted towards each other.
Then the princess' came out with a lotus flower, attached it to the ear, grasped the tooth, pressed it under the feet, then applied it to her chest, and went away with the eyes.
Now the prince came to his friend disappointed and told all the situation that I could not live without a princess. But I do not know his name nor how I will find him.
The friend was very intelligent, he understood that he said don't worry, friend, she has told you all the address, friend.
How did the prince say?
Friend said, he took the lotus flower off his head and planted it in his ears. "So he told that I am from Karnataka.
To the side of the tooth, it meant that I am the daughter of Dantabat Raja.
Pressing under the feet means that my name is Padmavati.
Applying it to the chest means that I love you.
After hearing this, the prince jumped up happily and said friend take me to the country of Karnataka.
Both friends started towards the country of Karnataka. While walking, he came near the palace of the king.
An old lady nearby was running a charkha-kattai on her hut. The prince and friends get off their horses and go to the old lady and say Mai Hum Saudagar.
Our stuff is following . Give some room to stay until the goods arrive.
On seeing her beautiful mother, Mamta rose in the mind of the old mother, said, "Son, your house is there till the time I come to live, both of them stayed there."
The friend asked, "Mai what do you do. Who is there in your house? How do you pass?"
The old lady replied, "Son, I have a son. The king is in the chakri here and I was the caretaker of the king's daughter, Padmavati. As I am old I live in the house. The king gives food and drink. And in the daytime Once, she goes to the palace to see the princess.
The prince gave some money to the old lady and said "Mai tomorrow you go there, tell the princess, the prince you found on the lake Jeth Sudi Panchami has come."
The next day, when the old lady went to the palace, she conveyed the message of the prince to the princess, then the princess angrily slapped the old lady on the cheek with the sandal, and eat and go out of my house.
The old lady returned home and told all that had happened in the palace to the prince. So the prince was left stunned.
Then his friend said, Prince, you should not panic, understand his words.
He killed ten fingers of Chandan, this means that he is still in the moonlight for ten days.
Ten days later the old lady again goes to the princess. This time Rajkamari "dipped three Ugulia in the color of saffron" hit her face and said part from here.
The old lady came back from the palace and told the prince about the whole thing. Friend explained what is to be surprised.
She said that I am having menstruation for three more days.
After three days the old lady again came to the princess. This time the princess reprimanded her and threw her out of the west window.
The old lady comes home and tells the whole thing to the prince. Hearing this
Divan's son said, "Friend, tonight you have called me from the path of that window.
The prince of happiness jumped up. When the time came, she wore an old dress, put perfume, tied her arms. At two o'clock in the night he reached the palace and reached through the window. Where the princess was already waiting and took her in. Where the decoration of the room was very breathtaking. The princess and the prince stayed together throughout the night. The princess came to be hid the prince. And as soon as night came out, many days passed like this.
Suddenly the prince remembered his friend, he worried that he did not know what would happen to him.
Seeing the prince sad, the princess asked the reason.
The prince said that he is my friend cute and clever, you have met me with his intelligence.
The princess said, I make great food for her. You feed her and give it back with comfort.
The prince reached the friend with a meal. They had not met for several days and upon meeting the prince, he told the whole situation and said that I told you all about your cleverness to the princess.
Divan's son said thinking 'You did not do it, friend.
The princess understood that as long as I am. She can't keep you in her bus.
Therefore, after adding poison to this food, he sent a friend picking a ladoo from the plate and put it in front of the dog. And the dog died after eating the laddu.
The prince felt very bad seeing this. God save me from such a woman, I will not go to him.
Friend said, "No, we should take such a measure that we can take him to his kingdom."
Then the friend said, tonight you go there, when the princess falls asleep, make a mark of a trident on her left thigh and bring her jewelry.
Prince did exactly the same . Here, Divan's son Yogi sat in the crematorium in disguise of Baba, and said, "Sell these ornaments in the market." If anyone asks, tell it to my guru and tell him the same and bring him.
The prince went to the city carrying the jewels and showed a goldsmith near the palace, the goldsmith recognized the jewels and brought the prince to the Kotwal.
Kotwal asked where did the jewelry be found, he said that my master has given.
Kotwal said take me to my Guru Ji.
Kotwal presents the Guru and the prince to the king
The king asked "Where did Yogi Maharaj get these ornaments.
Yogi turned friend said "Maharaj, I was doing the Dakini Mantra on the night of Kali Chaudas in Masan. Then one Dakini came. I took off all her ornaments and made a mark of a trident in her left thigh.
Hearing this, the king went to the palace and told the queen that look on the left thigh of Padmavati whether there is a trace of the trident. When the queen saw, there was a mark.
The king felt very sad. And coming out, Yogi takes Maharaja in private and asks what is the punishment for a lost woman in theology.
Yogi replied, "If Rajan 'Brahmin, Guru, woman, boy, and a person living in the shelter, do any ill work, he should leave the country.
Hearing this, Maharaj ordered Padmavati to sit in the doli and leave it in the forest.
Here the prince was sitting in this direction. Finding the princess alone, she took her kingdom with her.
Betal said, "Rajan, now tell me who felt the sin?
Vikram said "Sin, King felt
Betal said "How is that?
Vikram said "Divan's son did the duty of his master, obeyed the king of Kotwal, and the prince proved his will."
The king committed a sin that left the country without thinking
See you again with new story
Thank you
कहानी - पाप किसको लगा
Reviewed by S.K. Kumar
on
May 10, 2020
Rating:
No comments: