Most Recent

pauranik kahani in hindi

                                        लक्ष्मी माँ कि हट 

एक बार विष्णु भगवान अपने बैकुण्ड धाम पर बैठे विचार कर रहे थे | अभी लक्ष्मी जी आई उन्होने विष्णु जी से पूछा कि स्वामी किस बात पर विचार कर रहे हो ।
तब विष्णु जी ने कहा कि मै सोच रहा हूँ कि पृथ्वी लोक का भृमण किया जाए ।   तब लक्ष्मी जी बोली मै भी आप के साथ चलूँगी स्वामी , विष्णु जी बोले प्रिय मै अकेले जाना चाहता हूँ ।
इतना कह क़र दूर जाकर बैठ गयी ।विष्णु भगवान लक्ष्मी जी को उदास देखकर उनसे कहा की अगर मेरे साथ चलना है तो मेरी एक शर्त माननी होगी कि आप उत्तर दिशा की ओर नहीं देखोगी ।
लक्ष्मी माँ मान गई और कहा स्वामी मै उत्तर दिशा की तरफ नहीं देखूँगी ।
विष्णु जी और लक्ष्मी माँ दोनों एक साथ पृथ्वी लोक में आ गए । और भ्रमण करने लगे लक्ष्मी माँ इधर उधर देखने लगी और चारो तरफ हरियाली ,पशु ,पक्षी ,पेड़ ,पौधे और जानवरो की हिनहींहट देख कर उन्हें अच्छा लगनेगा  ।जिसके कारण विष्णुजी द्वारा  बताई गई शर्त को भूल गई और उत्तर दिशा की तरफ देखने लगी और उन्हें एक खेत दिखाई दिया । जिसमे फूल -पत्ती लगी हुई थी । माता से रहा नहीं गया और वह खेत में जाकर एक फूल तोड़ लायी और अपने स्वामी  विष्णु भगवान दिखाने लगी  और कहा  स्वामी यह फूल एवं बगीचा कितना सुन्दर है । विष्णु भगवान कहा बगीचा तो बहुत सुन्दर है मगर मेरी शर्त को तोड़ दिया तुमने मैंने कहा था की उत्तर दिशा की तरफ न देखना और तुम नहीं मानी इसलिए मै तुम्हे आज्ञा देता हूँ कि तुम जिसके खेत से फूल तोड़ के लाई हो उसके यहां तीन वर्ष तक नौकरानी बनकर रहो  ।
लक्ष्मी माँ विष्णु भगवान की आज्ञा मानकर उस किसान के घर की तरफ चल देती है  ।
लक्ष्मी माँ जब उस किसान के घर पहुंची तो देखा वह किसान अत्यन्त गरीब था  । उसके दो बेटियां और एक लड़का था । जब माँ किसान के घर के सामने पहुंची तो माँ ने उस  किसान से कहा भाई मुझे बहुत भूख लगी है। 
मुझे कुछ खाने को दे दो । किसान अत्यन्त गरीब होने के बाद भी बहुत दयालु था ।
उसने माता को कुछ खाने को दिया । माँ लक्ष्मी खाने बाद बोली  भाई मुझे रहने एव काम करने के लिए नौकरानी रख लो मै तुम्हारे खेत एंव घर में काम करुँगी  ।किसान ने कहा कि बेटी मेरे पास इतना धन नहीं है कि मै कोई  नौकरानी रखू लु । माँ लक्ष्मी बोली मै तुम्हारे यहां काम करुँगी मुझे कोई धन नहीं चहिए बस आप अपने घर में रहने दो ।
किसान ने सोचा जैसे मेरी दो बेटिया पल रही है वैसे मेरी एक और बेटी रह लेगी ।
यह सोच कर किसान ने  माँ लक्ष्मी को काम पर रख लिया ।घीरे -धीऱे समय निकलता गया और दो साल हो गये और दो साल में किसान धनवान हो गया ।
उसके पास गाड़ी , गहने ,रुपया ,सोना ,चांदी खेत ,बगीचा आदि बहुत सारा धन हो गया ।
एक दिन किसान अपनी पत्नी से कहता है की जब से मेरी बेटी ने घर में कदम रखा है तब से मेरी किस्मत खुल गयी यह बात कर रहा था तभी माँ लक्ष्मी वहाँ आई और बोली भइया अब मुझे अपने देश को जाना चहिये ।
यह बात सुनकर किसान को अचम्भा लगा और बोला ये क्या बात कर रही हो बहन तुम्हे मेरे यहां कोई तकलीफ है यही पर रहो ,तब माता लक्ष्मी कहती है ।
मुझे मेरे पति के यहां जाना होगा । यह कहकर माँ लक्ष्मी वहां से चली गई और उसी स्थान पर जा पहुंची जहां विष्णु भगवान ने यह बात कही थी ।
वहां पर  विष्णु भगवान अपने गरुण के साथ माँ लक्ष्मी की प्रतीक्षा कर रहे थे माँ लक्ष्मी को साथ लेकर वैकुण्ड धाम आ गए ।

इस कहानी क्या पता चलता है जो व्यक्ति बड़ो की बात नहीं मानता उसे आगे चलकर कठनाई का सामना करना पड़ता है। 



--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

English translate-

                                       Lakshmi maa ki hut

Once Lord Vishnu was contemplating sitting on his Baikund Dham. Now Laxmi ji came and asked Vishnu, what was Swami considering.

Then Vishnu ji said that I am thinking that the Earth people should be bitten. Then Lakshmi ji said, I will also go with you, Swami, Vishnu ji said dear I want to go alone.

Saying this, she went away and sat down, seeing Vishnu Lord Lakshmi depressed and told him that if I want to go with me, then I have to accept one condition that you will not look towards the north.

Lakshmi agreed and said, Swami, I will not look towards the north.

Vishnu ji and Lakshmi Maa both came together into the earth. And Lakshmi Maa started traveling around and looked around and liked seeing the greenery, animals, birds, trees, plants and animals all around, due to which she forgot the condition given by Vishnu and started looking towards the north and He saw a farm. In which there was a flower-leaf. Mother was unable to stay and went to the field and plucked a flower and started showing her Lord Vishnu Lord and said, Swami, how beautiful this flower and garden is. Lord Vishnu said that the garden is very beautiful, but I broke my condition, I said that you should not look towards the north and you did not listen, so I command you that you have brought the field from whose field you have brought flowers for three years. Be a maid.

Goddess Lakshmi obeys God Vishnu and walks towards the farmer's house.

When Lakshmi's mother reached that farmer's house, she saw that the farmer was very poor. He had two daughters and a boy. When the mother reached in front of the farmer's house, the mother said to that farmer, brother, I am very hungry.

Give me something to eat The farmer was very kind even after being very poor.

He gave Mata something to eat. After eating Mother Lakshmi, brother, keep me a maid to live and work. I will work in your farm and house. The farmer said that daughter, I do not have enough money to hire a maid. Mother Laxmi said, I will work with you, I do not want any money, just let me stay in your house.

The farmer thought that as I have two daughters, I will have another daughter.

Thinking of this, the farmer hired Maa Lakshmi. Short time passed and the farmer became rich in two years.
He got a lot of money like cart, jewelry, money, gold, silver fields, garden etc.

The farmer tells his wife that ever since my daughter has stepped into the house, my luck has opened up, she was talking about it when Mother Lakshmi came there and said, Brother, now I should go to my country.

Hearing this, the farmer was amazed and said, "What are you talking about, sister, do you have any problem with me? Stay here," Mother Lakshmi says.

I need to go to my husband's place. Saying this, Mother Lakshmi left from there and reached the same place where Lord Vishnu said this.

Lord Vishnu was waiting for Goddess Lakshmi with his Garun there and came to Vaikund Dham with Mother Lakshmi.



What this story tells is that a person who does not listen to the elders has to face the difficulty in the future.

pauranik kahani in hindi pauranik kahani in hindi Reviewed by S.K. Kumar on May 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.