Most Recent

story स्वर्ग का द्वार (Swarg ka Dwar)

                            स्वर्ग का द्वार       

एक बार की बात है मृत्यृ लोक मरने वालो की संख्या अधिक हो गयी। यम लोक में भीड़ लग गयी। वहाँ  सब लड़ने लगे और कहने लगे की पहले मै स्वर्ग लोक जाउगा - पहले मै स्वर्ग लोक जाउगा यह देखकर चित्रगुप्त वहाँ आए। और बोले जिसके मरने की कहानी रोचक होगी वही पहले स्वर्ग लोक जायगा।
उस भीड़ से एक व्यक्ति आया और बोला महाराज मेरी कहानी सुनाए।
चित्रगुप्त बोले सुनाओ ?
व्यक्ति बोला "महाराज मेरा नाम मोटू प्रसाद है। मै एक बिजनेसमैन हू। मेरी शादी आधी उम्र निकल जाने के बाद हुयी। शादी के दो -तीन साल होने के बाद मुझे अपनी पत्नी पर शक होने लगा।
मेरा अपार्टमेंट दस मंजिल का है और मै पांचवी मंजिल में रहता था। 
मै एक दिन घर से यह कहकर निकला मै कुछ दिन के लिए बाहर जा रहा हूँ। मै घर से निकल कर खिड़की के रास्ते अंदर आकर छिप जाता हूँ। तभी मै देखता हूँ की कोई कमरे के अंदर गया है। मै अंदर गया और उसे ढूढ़ने लगा अचनाक मेरी नजर रेलिंग पर पड़ी वह उसमे लटका था। मैने उसका हाथ छुड़ाने की कोशिश की मगर उसने हाथ नहीं छोड़ा,फिर मै अंदर गया हथौड़ा लेकर आया मैने उससे उसके हाथ पर प्रहार किया प्रहार करते ही उसने हाथ छोड़ दिया और नीचे जा गिरा। मगर मारा नहीं फिर मै अन्दर गया और फ्रिज को उठाकर उसके ऊपर फेक दिया मगर वह नहीं मारा। इसके बाद मुझे बहुत गुस्सा आया और गुस्से में आकर मै ही उसके ऊपर कूद गया।
इसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं मालूम महाराज।
चित्रगुप्त बोले तुम अंदर जाओ।
चित्रगुप्त बोले नेस्ट ?
दूसरा व्यक्ति आया बोला महाराज मै एक अपार्टमेंट में दसवे मंजिल पर रहता था। एक दिन मै अपना कच्छा सूखाने अपनी रेलिंग पर गया लेकिन अचानक कच्छा मेरे हाथ छूट गया उसे पकड़ने के चक्कर में मै नीचे गिरा और जाकर पाँचवी मंज़िल की रेलिंग में लटक गया। अचानक एक व्यक्ति आया उसने मेरा हाथ छुड़ाने की कोशिश करने लगा। जब उसकी कोशिश न चली तो वह हथौड़ा ले आया। उससे मरते ही मै नीचे गिर गया।
वो व्यक्ति फिर भी नहीं माना और फ्रिज लाकर मेरे ऊपर फेक दिया। मै फिर भी नहीं मारा। वह इतना पागल व्यक्ति था कि वह ऊपर से मेरे ऊपर ही कूद गया। इस तरह मै मर गया।
चित्रगुप्त बोले नेस्ट?

तीसरा बोला "महाराज इन सब के मरने का कारण मै हूँ।
चित्रगुप्त बोले वो कैसे।
महाराज उस व्यक्ति की पत्नी के कमरे में मै गया था
चित्रगुप्त बोले तो तुम मरे कैसे ?
महाराज उस व्यक्ति ने जो फ्रिज फेका था मै उसके अंदर था।
चित्रगुप्त बोले तो इस कहानी के असली पात्र तुम हो। तो तुम यहां क्या कर हो जल्दी जाओ।


-------------------------------------------------------------

English Traslate


Once upon a time, the number of dead people died has increased. There was a crowd in Yama Lok. Everyone started fighting there and said that first I will go to heaven - first I will go to heaven, seeing this, Chitragupta came there. And said, whose story of death will be interesting, he will go to heaven first.



A person from that crowd came and said that Maharaj told my story.



Tell Chitragupta?

The person said, "Maharaj, my name is Motu Prasad. I am a businessman. I got married after half my age. After two-three years of marriage, I started doubting my wife.

My apartment is ten floors and I lived in the fifth floor.

I left home one day saying that I am going out for a few days. I come out of the house and hide in the way of the window. Then I see that someone has gone inside the room. I went in and started looking for him. Achanak caught my eye on the railing. He was hanging in it. I tried to release his hand but he did not release his hand, then I went inside and brought the hammer, I hit him with his hand. As soon as he hit, he released his hand and fell down. But he did not hit, then I went in and picked up the fridge and threw it on him, but he did not hit. After this I got very angry and in anger I jumped on him.

I don't know what happened after this, Maharaj.

Chitragupta said you go inside.

Chitragupta said Nest?

The second person came and said that I lived in an apartment on the tenth floor. One day I went to my railing to dry my briefs but suddenly I lost my briefs and in the process of catching it, I fell down and went to the fifth floor railing. Suddenly a person came, he started trying to get my hand. When his efforts failed, he brought a hammer. I fell down after dying from it.

That person still did not agree and threw the fridge on me. I still did not kill. He was such a crazy person that he jumped on top of me. That's how I died.

Chitragupta said, Nest?

The third said, "Maharaj, I am the cause of all these deaths.

Chitragupta said how he.

Maharaj went to the person's wife's room

How did you die if Chitragupta said?

The chef was in the fridge he had thrown.

Chitragupta said that the real character of this story is you. So what are you doing here, go fast.

Comic story
story स्वर्ग का द्वार (Swarg ka Dwar)  story स्वर्ग का द्वार (Swarg ka Dwar) Reviewed by S.K. Kumar on May 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.