Most Recent

Story-shani mahadasha

                        कहानी-शनि महादशा

शनि महादशा ki mahadasha,shnidev
shanidev

एक गांव में एक बनिया रहता था। वह बहुत कंजूस था। एक दिन उसकी पत्नी ने कहा की जाओ गंगा नहाओ। जिससे पाप कम हो जायेगे। बनिया ने सोचा की पत्नी सही कह रही है।
बनिया अगले दिन गंगा जाने के लिए तैयार हो गया। गंगा जी उसके यहां से ४० कोस की दुरी पर थी।
बनिया इतना कंजूस था कि उसने कोई साधन नहीं लिया और पैदल चलने लगा।
चलते -चलते वह काफी दूर निकल आया और वह एक पेड़ के नीचे विश्राम करने लगा।
अचानक उसकी नगर दूर बैठे पंडित जी पर पड़ी। जो लोगो का भविष्य देखते थे। बनिये ने सोचा की मेरे भी दिन अच्छे नहीं चल रहे है क्यों ना पंडित जी को हाथ दिखाते है। और उनके पास जाता है।
बनिया को पास आता देखकर पंडित जी भी सोचे कि अब सारे दिन का खर्चा इन्ही महाशय निकाला जाए ।
बनिया पंडित जी के पास पहुँचता है और कहता की पंडित जी आज -कल मेरे ग्रह साथ नहीं है कुछ हल बताइए। पंडित बोले "महाशय अपना हाथ दिखाए।
बनिया ने अपना हाथ आगे किया। हाथ देखते ही पंडित जी चिल्ला उठे।
बोले "यजमान घोर अनर्थ... राम राम राम ...शनि की महादशा में केतु की अंतर्दशा...राहु तिरछी नजर से सूर्य को देख रहा है और मंगल की दशा ख़राब है ,अरे अरे अरे चन्द्रमा पर तो ग्रहण लगा हुआ है। ...और ये क्या बुद्ध तो क्रुद्ध होके बैठा है ... राम ही बचाए आपको  ...सूर्य की डिग्री तो बहुत मध्यम है साथ में शनि की साढ़े साती च च च और इस बरस है आप के लिए महा विनाशी  महा विनाशी।
पंडित जी टेप रेकॉर्ड की तरह बजते रहे जितना भी उनको ज्योतिष ज्ञान था या नहीं था। सब कुछ सुना दिया। सोचा कि ये क्लाइंट तो जरूर फसेगा।

(रुआँसा) बनिया बोला" महाराज ऐसा न कहे ,कोई तो उपाय होगा ,दया करे .... कुछ कृपा करे ।
पंडित जी बोले "वैसे तुम्हारा कुछ हो नहीं सकता।
बनिया बोला"महाराज इसका कोई तो हल होगा ।
पंडित जी बोले"ग्यारह सौ एक रुपए निकालो ... एक पूजा करा देते है।  सब ठीक हो जायगा।
(रुआँसा) बनिया बोला"पंडित जी महाराज भगवान कसम मेरे पास ग्यारह सौ एक रुपए नहीं  है।
पंडित जी (अपनी पलथी ठीक करके )बोले "एक बार और हाथ दिखाना। और देखते ही ....अहा  लगता है चन्द्रमा पर से ग्रहण उतर रहा है। एक काम करो पांच सौ एक रूपये निकालो एक पूजा करा देते है. सब ठीक हो जायेगा।
बनिया बोला"पंडित जी महाराज भगवान कसम मेरे पास पांच सौ एक रुपए नहीं  है।
पंडित जी को लगा की क्लाइंट भाग न जाये ,इतना लालच ठीक नहीं।
पंडित जी एक बार और हाथ देना जारा....कुछ रह गया है।  हाथ देखकर लगता है सूर्य की डिग्री कुछ बढ़ गयी है और तुम्हरा साल कुछ ठीक जाने वाला है।
पंडित जी बोले एक काम करो एक सौ एक रूपये निकालो। एक पूजा करा देते है।  सब ठीक हो जायगा।
बनिया(दयनीय मुँह बनाकर) -पंडित जी महाराज भगवान कसम मेरे पास एक सौ एक रुपए नहीं  है
पंडित जी आग बबूला होकर चिल्ला उठा और बोला अरे आदमी हो या और कुछ ,लाओ हाथ दो ....हाथ देखकर शनि का कुछ करना ही होगा .. इससे कम क्या होगा .... सवा रुपया निकालो.. एक पूजा करा देते है।  सब ठीक हो जायगा।
बनिया बोला"पंडित जी महाराज भगवान कसम मेरे सवा रुपए नहीं  है।
पंडित जी बोले सवा रुपए नहीं है।
बनिया बोला"महाराज नहीं है।
पंडित जी यह सुनते ही अपना बोरिया -बिस्तरा छोड़कर वहां से भाग खड़े होते है।
बनिया सोचता है की पंडित जी क्यों भाग खड़े हुए अभी तो बचे हुए ग्रह उतरवाने है यह सोचकर गंगा नहाने चला जाता है।


रोचक कहानिया -स्वर्ग का द्वार
                                  पाप किसको लगा
                                  स्त्री का पति कौन




-------------------------------------------------------------
English Translate

                                    Story- Shani Mahadasha
शनि महादशा ki mahadasha,shnidev
shanidev


There used to be a tradesman in a village. He was very stingy. One day his wife said go go take a bath. Which will reduce sins. The baniya thought that the wife was right.

The baniya agreed to go to the Ganges the next day. Ganga was 40 km away from her.

The tradesman was so stingy that he took no means and started walking.

While walking, he came out quite far and he rested under a tree.

Suddenly his city fell on Panditji sitting far away. Those who saw the future of people. Baniya thought that my days are not going well as well, why not show Pandit ji a hand. And goes to them.

Seeing the baniya coming near, Pandit ji also thought that the expenditure of the whole day should be taken out by the same lady.

Baniya approaches Panditji and says that Panditji is not with my planet today. Pandit said "Sir, show your hand.

The tradesman put his hand forward. Panditji shouted at seeing his hand.

Said "Yajaman Ghor Anastha ... Rama Rama Rama ... Ketu's perspective in the Mahadasha of Saturn ... Rahu is looking at the Sun with a skewed eye and the condition of Mars is bad ... And is this Buddha sitting in a fit of rage ... Rama only saves you ... The degree of Sun is very moderate, with Saturn's half-and-half-and-half and this year is the great destroyer for you .

Panditji kept playing like tape record as much as he had knowledge of astrology or not. Everything was heard. Thought that this client would definitely fall.



(Apprehensive) Baniya said, "Maharaj, don't say that, there will be some solution, have mercy .... Please have some grace."

Panditji said, "Well, nothing can happen to you.

Baniya said, "Maharaj, there will be some solution to this.

Pandit ji said, "Get out eleven hundred rupees ... Let's do a pooja. Everything will be alright."

(Apprehensive) Baniya said, "Panditji Maharaj, I swear I don't have eleven hundred rupees."

Pandit ji (fixing his platoon) said, "Show your hands once more. And on seeing ... aha it seems the eclipse is descending from the moon. Do one thing, take out five hundred rupees and do a pooja. All right Will be done.

Baniya said, "Panditji Maharaj, I swear I don't have five hundred rupees."

Panditji felt that the client should not run away, so much greed is not right.

Panditji give me one more hand…. Looking at the hand, it seems that the degree of Sun has increased and your year is going to be fine.

Pandit ji said do one thing and take out one hundred rupees. Let's do a pooja. Everything will be alright

Baniya (making a miserable mouth) - Panditji Maharaj, I swear I don't have one hundred and one rupee

Pandit ji shouted with fire and said, "Oh man or something, come on, give me a hand .... Seeing the hands, Saturn will have to do something .. What will be less than this ... Take out one and a quarter rupees .. Do a pooja" is. Everything will be alright

Baniya said, "Pandit ji Maharaj, I swear, it is not my one and a quarter rupees.

Panditji said that it is not one and a quarter rupees.

The baniya said "Not a chef

On hearing this, Pandit ji leaves his bag and bed and runs away from there.

The baniya thinks that why does Panditji run away, Ganga goes to bathe, thinking that the remaining planets have to be removed.


  who is the husband of the woman


Interesting Stories --स्वर्ग का द्वार  (The door to heaven)
                                  पाप किसको लगा(who felt the sin)
                                  स्त्री का पति कौन(who is the husband of the woman)


Story-shani mahadasha Story-shani mahadasha Reviewed by S.K. Kumar on May 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.