अक्लमंद हंस
Story-panchtantra ki kahani |
एक बहुत बडा विशाल पेड था। उस पर सैकड़ो हंस रहते थे। उनमें एक बहुत स्याना हंस था,बुद्धिमान और बहुत दूरदर्शी था।
सब उसका बहुत आदर करते ‘ताऊ’ कहकर बुलाते थे। एक दिन उसने एक नन्ही-सी बेल को पेड के तने पर बहुत नीचे लिपटते हुए पाया।
ताऊ ने दूसरे हंसों को बुलाकर कहा “देखो,इस बेल को नष्ट कर दो। एक दिन यह बेल हम सबको मौत के मुंह में ले जाएगी।
एक युवा हंस हंसते हुए बोला “ताऊ, यह छोटी-सी बेल हमें कैसे मौत के मुंह में ले जाएगी?”
स्याने हंस ने समझाया “आज यह तुम्हें छोटी-सी लग रही हैं। धीरे-धीरे यह पेड के सारे तने को लपेटा मारकर ऊपर तक आएगी।
फिर बेल का तना मोटा होने लगेगा और पेड से चिपक जाएगा, तब नीचे से ऊपर तक पेड पर चढने के लिए सीढी बन जाएगी। कोई भी शिकारी सीढी के सहारे चढकर हम तक पहुंच जाएगा और हम मारे मर देगा या पकड़ लेगा।
दूसरे हंस को यकीन न आया “एक छोटी सी बेल कैसे सीढी बनेगी?”
तीसरा हंस बोला “ताऊ, तु तो एक छोटी-सी बेल को खींचकर ज्यादा ही लम्बा कर रहा है।
एक हंस मन ही मन बोला “यह ताऊ अपनी अक्ल का रौब बताने के लिए यह कहानी बना रहा हैं।
इस प्रकार किसी दूसरे सारे हंसो ने ताऊ की बात को गंभीरता से नहीं लिया। उन सब में इतनी दूर तक सोच पाने की उनमें अक्ल कहां थी?
समय बीतता रहा। बेल लिपटते-लिपटते ऊपर शाखों तक पहुंच गई।
बेल का तना मोटा होना शुरु हुआ और सचमुच ही पेड के तने पर सीढी बन गई।
जिस पर आसानी से चढा जा सकता था। सबको ताऊ की बात की सच्चाई सामने नजर आने लगी। पर अब कुछ नहीं किया जा सकता था क्योंकि बेल इतनी मजबूत हो गई थी कि उसे नष्ट करना हंसों के बस की बात नहीं थी।
Story-panchtantra ki kahani |
एक दिन जब सभी हंस दाना-पानी चुगने बाहर गए हुए थे। तब एक बहेलिआ उधर से जा रहा था ।
तब उसकी नजर उस पेड पर बनी सीढी पर पड़ी। देखते ही उसने पेड पर चढकर जाल बिछाया और घर चला गया। सांझ ढलते ही सारे हंस लौट आए पेड पर उतरते ही बहेलिए के बिछये जाल में बुरी तरह फंस गए।
जब वे जाल में फंस गए और फडफडाने लगे, तब उन्हें ताऊ की बुद्धिमानी और दूरदर्शिता का पता लगा। सब ताऊ की बात न मानने के लिए मन ही मन अपने आप को लज्जित महसूस कर रहे थे और अपने आपको कोस रहे थे। ताऊ को कैसे मनाया जाये। तकि इस समस्या से निकले।
एक हंस ने हिम्मत करके कहा “ताऊ, हम मूर्ख हैं, लेकिन अब हमसे मुंह मत फेरो।’
दूसरा हंस बोला “इस संकट से निकालने की तरकीब तूम ही हमें बता सकते हो । आगे से हम आप की कोई बात नहीं टालेंगे।” सभी हंसों ने हामी भरी तब ताऊ ने उन्हें बताया “मेरी बात ध्यान से सुनो।
सुबह जब बहेलिया आएगा, तब मुर्दा होने का नाटक करना। बहेलिया तुम्हें मुर्दा समझकर जाल से निकाल कर जमीन पर रखता जाएगा। वहां भी मरे समान पडे रहना। जैसे ही वह अन्तिम हंस को नीचे रखेगा, मैं सीटी बजाऊंगा। मेरी सीटी सुनते ही सब उड जाना।
सुबह बहेलिया आया। हंसो ने वैसा ही किया, जैसा ताऊ ने समझाया था। सचमुच बहेलिया हंसों को मुर्दा समझकर जमीन पर पटकता गया। सीटी की आवाज के साथ ही सारे हंस उड गए। बहेलिया अवाक होकर देखता रह गया।
सीखः बुद्धिमानों की सलाह गंभीरता से लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़े....
कहानी...
---------------------------------------------------------------------------------
English Translate-
Intelligent goose
There was a huge huge tree. Hundreds of swans used to live on it. He had a very shy swan, intelligent and very visionary.
Everyone respected him and called him 'Tau'. One day, he found a small vine hanging very low on the trunk of a tree.
Tau called the other swans and said, "Look, destroy this vine." One day this vine will take us all to death.
A young swan said with a laugh, "Tau, how will this little vine take us to death?"
Sayne Hans explained, "Today you are looking small. Gradually, it will wrap up all the stem of the tree and come up to the top.
Then the stem of the vine will start to thicken and stick to the tree, then a ladder will be made to climb from the bottom to the top. Any hunter will climb up on the stairs and reach us and we will either die or catch him.
The second swan could not believe, "How will a small vine become a step?"
The third goose said, "Tau, you are dragging a small vine and making it too long."
A goose budbadaya “This tau is making an ant-shunt story to impress its wisdom.
Thus, no other laugh has taken Tau seriously. Where was the wisdom in them to think so far?
Time kept on passing by. The vine reached the branches up and down.
The stem of the vine started to thicken and literally became a ladder on the stem of the tree.
Which could be climbed easily. Everyone started seeing the truth of Tau's talk. But now nothing could be done because the bell had become so strong that destroying it was not just a matter of swans.
One day when all the goose was going out to feed, a fowler came there. Seeing the pedestal on the tree, he climbed the tree and laid a trap and went away. When all the swans returned to the evening, they landed on the tree and got badly trapped in the trap of the fowler. When they get caught in the trap and start fumbling, they get to know Tau's intelligence and foresight. All were ashamed to disobey Tau and were cursing themselves. Uncle was annoyed and silent.
A goose dared to say, "Tau, we are fools, but don't turn away from us now."
The second Hans said, "Only you can tell us how to get out of this crisis. We will not avoid anything from you. " All the swans agreed, then Tau told them, "Listen to me carefully."
Pretending to be dead when the fowler arrives in the morning. Fowler will take you out of the net and take you to the ground. Stay there like dead. As soon as he puts the last goose down, I'll whistle. Hearing my whistle, everyone flew away.
Fowler arrived in the morning. Laughs did as Tau explained. Truly the fowler considered the swans to be dead and slammed on the ground. The whistle blew with all the swan. Fowler kept staring silently.
Lesson: The advice of the wise should be taken seriously.
Read more...
Story read
Story-panchtantra ki kahani
Reviewed by S.K. Kumar
on
June 05, 2020
Rating:
No comments: