Most Recent

Story-Arjuna-Krishna war

                                         अर्जुन-कृष्ण युद्ध


Arjuna-Krishna war
Arjuna-Krishna war




एक बार महर्षि गालव जब प्रात: सूर्यार्घ्य प्रदान कर रहे थे, उनकी अंजलि में आकाश मार्ग में जाते हुए चित्रसेन गंधर्व की थूकी हुई पीक गिर गई
मुनि को इससे बड़ा क्रोध आया। वे उसे श्राप  देने ही वाले थे कि उन्हें अपने तपोनाश का ध्यान आ गया और वे रुक गए

उन्होंने जाकर भगवान श्रीकृष्ण से फरियाद लगाई।  श्याम सुंदर तो ब्रम्हदेव ठहरे ही, झट प्रतिज्ञा कर ली कि चौबीस घण्टे के भीतर चित्रसेन का वध कर देगे 
ऋषि गालव संतुष्ट होकर वापस अपने आश्रम मे लौट गये

ऋषि गालव भगवान श्रीकृष्ण के पास से अभी लौटे ही थे कि देवर्षि नारद वीणा झंकारत  वहा पहुंच गए
भगवान ने उनका स्वागत-आतिथ्य किया। शांत होने पर नारद जी ने कहा, "प्रभो ! आप तो परमानंद कंद कहे जाते हैं

आपके दर्शन से लोग विषादमुक्त हो जाते हैं, पर पता नहीं क्यों आज आपके मुख कमल पर विषाद की रेखा दिख रही है

इस पर श्याम सुंदर ने ऋषि गालव जी के सारे प्रसंग को सुनाकर अपनी प्रतिज्ञा सुनाई| अब नारद जी को कैसा चैन? आनंद आ गया
झटपट चले और पहुंचे चित्रसेन के पास| चित्रसेन भी उनके चरणों में गिर अपनी कुण्डली आदि लाकर ग्रह दशा पूछने लगे

नारद जी ने कहा, "अरे तुम अब यह सब क्या पूछ रहे हो? तुम्हारा अंतकाल निकट आ पहुंचा है अपना कल्याण चाहते हो तो बस, कुछ दान-पुण्य कर लो

चौबीस घण्टों में श्रीकृष्ण ने तुम्हें मार डालने की प्रतिज्ञा कर ली है

अब तो बेचारा गंधर्व घबराया वह इधर-उधर दौड़ने लगा| वह ब्रह्मधाम, शिवपुरी, इंद्र-यम-वरुण सभी के लोकों में दौड़ता फिरा पर किसी ने उसे अपने यहां ठहरने तक नहीं दिया
श्रीकृष्ण से शत्रुता कौन उधार लेअब बेचारा गंधर्वराज अपनी रोती-पीटती स्त्रियों के साथ नारद जी की ही शरण में आया

नारद जी दयालु तो ठहरे बोले, "अच्छा यमुना तट पर चलो" वहां जाकर एक स्थान को दिखाकर कहा, "आज, आधी रात को यहां एक स्त्री आएगी 
उस समय तुम ऊंचे स्वर में विलाप करते रहना 
वह स्त्री तुम्हें बचा लेगी
पर ध्यान रखना, जब तक वह तुम्हारे कष्ट दूर कर देने की प्रतिज्ञा न कर ले
तब तक तुम अपने कष्ट का कारण भूलकर भी मत बताना

नारद जी भी विचित्र ठहरे एक ओर तो चित्रसेन को यह समझाया, दूसरी ओर पहुंच गए अर्जुन के महल में सुभद्रा के पास 
उससे बोले, "सुभद्रे ! आज का पर्व बड़ा ही महत्वपूर्ण हैआज आधी रात को यमुना स्नान करने तथा दीन की रक्षा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्त होगी।

देव ऋषि कि बात पर आधी रात को सुभद्रा अपनी एक-दो सहेलियों के साथ यमुना-स्नान को पहुंची।
वहां उन्हें रोने की आवाज सुनाई पड़ी।  नारद जी ने दीनोद्धार का माहात्म्य बतला ही रखा था 
सुभद्रा ने सोचा, "चलो, अक्षय पुण्य लूट ही लूं वे तुरंत उधर गईं तो चित्रसेन रोता मिला उन्होंने लाख पूछा पर वह बिना प्रतिज्ञा के बताने के लिए तैयार नहीं था।  

अंत में सुभद्रा  प्रतिज्ञाबद्ध होने पर उसने सारी  कहानी सुनाई  यह सुनकर सुभद्रा बड़े धर्म-संकट और असमंजस में पड़ गईं 
एक ओर श्रीकृष्ण की प्रतिज्ञा - वह भी ब्राह्मण के ही के लिए  दूसरी ओर अपनी प्रतिज्ञा अंत में शरणागत त्राण का निश्चय करके वे उसे अपने साथ ले गईं
घर जाकर उन्होंने सारी परिस्थिति अर्जुन के सामने रखी (अर्जुन का चित्रसेन मित्र भी था) अर्जुन ने सुभद्रा को सांत्वना दी और कहा कि तुम्हारी प्रतिज्ञा पूरी होगी

नारद जी ने इधर जब यह सब ठीक कर लिया, तब द्वारका पहुंचे और श्रीकृष्ण से कह दिया कि, 'महाराज ! अर्जुन ने चित्रसेन को आश्रय दे रखा है
इसलिए आप सोच-विचारकर ही युद्ध के लिए चलें भगवान ने कहा, 'नारद जी ! एक बार आप मेरी ओर से अर्जुन को समझाकर लौटाने की चेष्टा करके तो देखिए 




Arjuna-Krishna
Arjuna-Krishna war




अब देवर्षि पुन: दौड़े हुए द्वारका से इंद्रप्रस्थ पहुंचे अर्जुन ने सब सुनकर साफ कह दिया - 'यद्यपि मैं सब प्रकार से श्रीकृष्ण की ही शरण हूं और मेरे पास केवल उन्हीं का बल है 
तथापि अब तो उनके दिए हुए उपदेश - क्षात्र - धर्म से कभी विमुख न होने की बात पर ही दृढ़ हूं
मैं उनके बल पर ही अपनी प्रतिज्ञा की रक्षा करूंगा मै प्रतिज्ञा छोड़ने में तो  समर्थ हूँ। दौड़कर देवर्षि अब द्वारका आए और ज्यों का त्यों अर्जुन का वृत्तांत कह सुनाया
अब क्या हो? युद्ध की तैयारी हुई सभी यादव और पाण्डव रणक्षेत्र में पूरी सेना के साथ उपस्थित हुए 
और  युद्ध छिड़ गया बड़ी घमासान लड़ाई हुई पर कोई जीत नहीं सका अंत में श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र छोड़ा और अर्जुन ने पाशुपतास्त्र छोड़ दिया
प्रलय के लक्षण देखकर अर्जुन ने भगवान शंकर को स्मरण किया उन्होंने दोनों शस्त्रों को मनाया
फिर वे भक्तवत्सल भगवान श्रीकृष्ण के पास पहुंचे और कहने लगे, " प्रभो ! राम सदा सेवक रुचि राखी| वेद, पुरान, लोक सब राखी" 
भक्तों की बात के आगे अपनी प्रतिज्ञा को भूल जाना तो आपका सहज स्वभाव है इसकी तो असंख्य आवृत्तियां हुई होंगी
अब तो इस लीला को यहीं समाप्त कीजिए

बाण समाप्त हो गए,प्रभु युद्ध से विरत हो गए है और अर्जुन को गले लगाकर उन्होंने युद्धश्रम से मुक्त किया
फिर चित्रसेन को अभयदान  दिया | सब लोग धन्य-धन्य प्रभु कह उठे पर गालव को यह बात अच्छी नहीं लगी 
उन्होंने कहा, "यह तो अच्छा मजाक हुआ मेरे साथ। 
स्वच्छ हृदय के ऋषि बोल उठे, "लो मैं अपनी शक्ति प्रकट करता हूं| मैं कृष्ण, अर्जुन, सुभद्रा समेत चित्रसेन को जला डालता हूं|" पर बेचारे साधु ने ज्यों ही जल हाथ में लिया 
सुभद्रा बोल उठी, "मैं यदि कृष्ण की भक्तिनी हूँ  और अर्जुन के प्रति मेरा प्रतिव्रत्य पूर्ण हो तो यह जल ऋषि के हाथ से पृथ्वी पर न गिरे
ऐसा ही हुआ
गालव बड़े लज्जित हुए उन्होंने प्रभु को नमस्कार किया और वे अपने स्थान पर लौट गए

इसे भी पढ़े...


English read story...
Story-Arjuna-Krishna war Story-Arjuna-Krishna war Reviewed by S.K. Kumar on May 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.